Advertisement
Video- किसानों के लिए फायदे का सौदा है काले-नीले किस्मों के गेहूं की खेती

Video- किसानों के लिए फायदे का सौदा है काले-नीले किस्मों के गेहूं की खेती

आज के समय में खेती के क्षेत्र में नए प्रयोग हो रहे है.वहीं कुछ किसान गेहूं की खेती में भी अलग प्रयोग कर रहे है और बाज़ार में अधिक मूल्य पर बेच रहें हैंय दरभंगा ज़िले के रहने वाले किसान धीरेंद्र कुमार पिछले दो साल से काले, नीले किस्मों के गेहूं की खेती कर रहे हैं. किसान तक से बातचीत में उन्होंने बताया की साधारण गेहूं के मुकाबले इन किस्मों की कीमत पांच गुना ज़्यादा है. साथ ही उत्पादन भी बहुत अधिक है. इसके आगे उन्होंने कहा कि इन गेहूं की इतनी मांग है कि किसानों की ज़रूरत पूरी नहीं कर पा रहा हूं.