Advertisement
इस FPO ने गेहूं और धान के डंठल से तैयार किया कंपोस्ट, बेचकर कर रहे बढ़िया कमाई, देखें वीडियो

इस FPO ने गेहूं और धान के डंठल से तैयार किया कंपोस्ट, बेचकर कर रहे बढ़िया कमाई, देखें वीडियो

यूपी के मऊ जनपद में किसान उत्पादक संगठन ने फसल अवशेष के माध्यम से न सिर्फ अपने साथ जुड़े हुए 500 से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचाया है. बल्कि गेहूं और धान के डंठल का उपयोग करके एक ऐसी कंपोस्ट बनाने का काम किया है जिसे बेचकर किसानों को बड़ा फायदा हो रहा है. यह कंपोस्ट काफी फायदेमंद है. वहीं इससे जमीन की सेहत ही नहीं अच्छी होती है बल्कि इससे फसल को भी अच्छा फायदा हो रहा है. फिलहाल फसल अवशेष के माध्यम से कंपोस्ट को बेचकर एपीओ से जुड़े हुए हर किसान को हर महीने का एक अच्छा मुनाफा भी हो रहा है.