केंद्रीय मंत्री की अपील, रबी मौसम के दौरान रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम कर दें क‍िसान

केंद्रीय मंत्री की अपील, रबी मौसम के दौरान रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम कर दें क‍िसान

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि फिलहाल देश में 150 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भंडार उपलब्ध है. उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता से चालू खरीफ सीजन के साथ-साथ रबी सीजन में भी किसानों की उर्वरक की आवश्यकता पूरी हो जाएगी. 

Advertisement
केंद्रीय मंत्री की अपील, रबी मौसम के दौरान रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम कर दें क‍िसानकेंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने किसानों से रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम करने की अपील

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने किसानों से रबी सीजन में रासायनिक उर्वरकों का कम से कम उपयोग करने की अपील की है. खादों के अंधाधुंध इस्तेमाल की वजह से मिट्टी की खराब होती सेहत और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए क‍िसान खुद आगे आकर ऐसी पहल करें. उन्होंने कहा क‍ि हम रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम कर सकते हैं. हमें नैनो ल‍िक्व‍िड यूरिया, नैनो ल‍िक्वि‍ड डीएपी, जैव-उर्वरक और PROM (फॉस्फेट रिच ऑर्गेनिक उर्वरक) जैसे इसके विकल्प हैं. रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल 20 फीसदी तक कम करें. इससे कृष‍ि लागत घटेगी और क‍िसानों की आय बढ़ेगी. 

मंडाविया ने कहा क‍ि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए पिछले नौ वर्षों में जो काम क‍िए हैं उसे प्रदर्शित करने के लिए 'किसान समृद्धि महोत्सव' कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनाई है. कृषि के लिए सब्सिडी वाले यूरिया को अन्य उद्योगों में लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताक‍ि क‍िसानों के ल‍िए उपलब्धता का संकट न हो. उन्होंने यह भी कहा कि गैर कृष‍ि कार्यों में इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता कम हो रही है.

ये भी पढ़ें- Tomato Price: क‍िसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, खेत से मंडी तक ले जाने का खर्च तक न‍िकालना मुश्क‍िल

खपत को 20 फीसदी कम करें क‍िसान   

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने 500 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के एक हजार से अधिक किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रासायनिक उर्वरकों के बढ़ते प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता कम हो रही है. साथ ही इसका मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए किसानों को रबी सीजन की फसलों पर कम से कम 20 फीसदी तक कम रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों इस्तेमाल करें. रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करना क‍िसानों और देश दोनों के ल‍िए फायदेमंद है.  

उर्वरक उपलब्ध करने का दिया आश्वासन

मंडाविया ने बताया कि फिलहाल देश में 150 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भंडार उपलब्ध है. उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता से चालू खरीफ सीजन के साथ-साथ रबी सीजन में भी किसानों की उर्वरक की आवश्यकता पूरी हो जाएगी. मंत्री ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग के बारे में जागरूकता की भी समीक्षा की. प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से, यह सुनिश्चित करने के लिए वन-स्टॉप-शॉप की पहल की जा रही है . ताक‍ि किसानों को एक ही स्थान पर आवश्यक कृषि इनपुट मिले. इस पहल के तहत किसानों को खाद, बीज, उपकरण और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Onion subsidy : किसानों की नाराजगी के बीच आठ महीने बाद अब ट्रांसफर की गई प्याज सब्सिडी, जानिए इसके बारे में सबकुछ

 

POST A COMMENT