कमाल की है मिर्च की ये वैरायटी, जानिए घर बैठे बीज मंगवाने का आसान तरीका

कमाल की है मिर्च की ये वैरायटी, जानिए घर बैठे बीज मंगवाने का आसान तरीका

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मिर्च की उन्नत किस्म 912 गोल्ड और 9927 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
कमाल की है मिर्च की ये वैरायटी, जानिए घर बैठे बीज मंगवाने का आसान तरीकामिर्च की खेती

भारत में हरी मिर्च का मसालों में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि चटपटे भोजन का स्वाद लेना हो तो मिर्च सबसे जरूरी चीजों में से एक है. मिर्च न केवल भोजन का एक अहम हिस्सा है बल्कि सेहत के लिए भी कई गुणों से भरपूर होता है. सेहत के गुणों के खजाने से भरी मिर्च को मसाले, दवाई और अचार के तौर पर प्रयोग किया जाता है. इसकी खेती खरीफ और रबी दोनों सीजन की जाती है. यदि किसान इसकी व्यावसायिक रूप से खेती करें तो अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

ऐसे में अगर आप भी मिर्च की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत 912 गोल्ड और 9927 का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से मूंग के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें मिर्च के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मिर्च की उन्नत किस्म 912 गोल्ड और 9927 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

मिर्च की किस्मों की खासियत

हाइब्रिड मिर्च की 912 गोल्ड किस्म के पौधे मजबूत होते हैं. इसके फल हल्के हरे रंग के के होते हैं जिनकी लंबाई 8-10 सेमी. तक होते हैं. वहीं इसके फल अधिक तीखे नहीं होते हैं. साथ ही इस किस्म की खेती एमपी, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और सभी उत्तर पूर्वी राज्य में की जाती है.

ये भी पढ़ें:- बिहार के बेरोजगारों को मिलेगी मशरूम खेती की ट्रेनिंग, इस पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन

हाइब्रिड मिर्च की 9927 किस्म के पौधे की ऊंचाई 90-95 सेमी होती है. फलों की पहली तुड़ाई 70-72 दिनों में शुरू होती है. गहरे हरे रंग के अत्यधिक तीखे फल होते हैं. साथ ही इस किस्म की खेती राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, ब्रिटेन, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में की जाती है. वहीं इस किस्म कि बुवाई खरीफ सीजन में मई से जून में की जाती है.

मिर्च की किस्म की कीमत

अगर आप भी मिर्च की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो हाइब्रिड मिर्च की 912 गोल्ड और 9927 किस्म की खेती कर सकते हैं. इसका हाइब्रिड मिर्च की 912 गोल्ड का 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 40 फीसदी छूट के साथ ये पैकेट मात्र 175  रुपये में और 9927 किस्म का 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 29 फीसदी के छूट के साथ 387 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

POST A COMMENT