Fertilizer News: रबी सीजन में खाद की नहीं होगी कमी, सरकार ने बढ़ाया यूरिया का बंपर भंडार

Fertilizer News: रबी सीजन में खाद की नहीं होगी कमी, सरकार ने बढ़ाया यूरिया का बंपर भंडार

रबी फसल के मौसम में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद को बताया कि सरकार ने यूरिया का स्टॉक 20 लाख टन से ज़्यादा बढ़ा दिया है. अच्छी बारिश के कारण बढ़ी हुई मांग को देखते हुए, सभी राज्यों में खाद की सप्लाई पर नज़र रखी जा रही है ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके.

Advertisement
Fertilizer News: रबी सीजन में खाद की नहीं होगी कमी, सरकार ने बढ़ाया यूरिया का बंपर भंडारयूरिया स्टॉक में बड़ी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने रबी फसल के मौसम में किसानों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस बार खाद की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने संसद में बताया कि सरकार ने समय रहते यूरिया का भंडार बढ़ा लिया है, ताकि किसानों को खेती में किसी तरह की परेशानी न हो. अच्छी बारिश के कारण इस साल फसलों की बुवाई ज्यादा हुई है, इसलिए खाद की जरूरत भी बढ़ी है. सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखकर पहले से तैयारी की है.

यूरिया का बड़ा भंडार तैयार

वित्त मंत्री ने बताया कि सिर्फ एक महीने में यूरिया का स्टॉक बहुत बढ़ाया गया है. 1 अक्टूबर 2025 को देश में 48.64 लाख मीट्रिक टन यूरिया था. 31 अक्टूबर 2025 तक यह बढ़कर 68.85 लाख मीट्रिक टन हो गया. यानी करीब 20 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा यूरिया एक महीने में जोड़ा गया. यह यूरिया धीरे-धीरे आयात करके लाया गया, ताकि कहीं भी कमी न हो.

अच्छी बारिश से बढ़ी मांग

इस साल मॉनसून अच्छा रहा. जब बारिश अच्छी होती है तो खेतों में ज्यादा फसल बोई जाती है. ज्यादा फसल के लिए ज्यादा खाद की जरूरत होती है. वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को जरूरत के समय खाद देना सरकार की जिम्मेदारी है. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए सरकार ने यूरिया की सप्लाई बढ़ाई है.

हर राज्य तक पहुंच रही खाद

सरकार ने कहा कि देश के हर राज्य में खाद भेजी जा रही है. इसके लिए एक खास कंप्यूटर सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर मॉनिटरिंग सिस्टम कहते हैं. इस सिस्टम से यह देखा जाता है कि खाद कहां बन रही है, कहां भेजी जा रही है और दुकानों पर कितनी बिक रही है. अगर कहीं कमी होती है तो सरकार तुरंत मदद करती है.

खाद पर सरकार का खर्च

सरकार ने संसद से अतिरिक्त खर्च की मंजूरी मांगी है. इसमें से बड़ा हिस्सा खाद और सब्सिडी के लिए रखा गया है. सरकार चाहती है कि किसानों को सस्ती दर पर खाद मिले और खेती आसान हो.

देश की अर्थव्यवस्था मजबूत

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है. उन्होंने बताया कि भारत का चालू खाता घाटा बहुत कम है. आज देश पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं बल्कि मजबूत देश बन चुका है.

गरीब परिवारों की हालत सुधरी

वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ सालों में गरीब परिवारों की हालत बेहतर हुई है. अब ज्यादा घरों में टीवी और मोबाइल फोन हैं. इससे पता चलता है कि लोगों की जिंदगी पहले से अच्छी हो रही है.

मेक इन इंडिया और रोजगार

उन्होंने बताया कि भारत में मोबाइल बनाने की फैक्ट्रियां बहुत बढ़ी हैं. पहले सिर्फ कुछ ही फैक्ट्रियां थीं, अब सैकड़ों हो गई हैं. इससे लोगों को काम मिला है. महिलाओं की बेरोजगारी भी कम हुई है.

तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

अंत में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. बड़े-बड़े संस्थान भी भारत की तारीफ कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि आने वाले समय में भी देश और किसानों दोनों का भविष्य उज्ज्वल रहेगा.

ये भी पढ़ें: 

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने लोकसभा में पेश किया 'विकसित भारत- जी राम जी बिल', MGNREGA की लेगा जगह
Weed Management: गेहूं की फसल में खरपतवार बने दुश्मन, समय पर करें नियंत्रण

POST A COMMENT