
कृषि क्षेत्र में सतत् विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने आज अपना नवीनतम जैव उत्तेजक (बायो-स्टिमुलेंट) ‘धारअमृत’ लॉन्च किया. यह उत्पाद किसानों की फसलों की पैदावार बढ़ाने और पौधों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है. धारअमृत एक वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया बायो-स्टिमुलेंट है, जिसमें अमीनो एसिड, एल्जिनिक एसिड, कार्बन और आवश्यक सूक्ष्म खनिज शामिल हैं. इसे उन्नत कॉलॉइडल प्रोसेसिंग तकनीक के माध्यम से विकसित किया गया है. यह पौधों के चयापचय को नियंत्रित करता है, कोशिकाओं की संरचना को मजबूत बनाता है और पौधों की पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता को बढ़ाता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि धारअमृत जैसे नवाचार किसानों के सामने आज के समय की चुनौतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाएंगे, जिनमें मिट्टी की स्वास्थ्य गिरावट, जलवायु परिवर्तन और सतत् उत्पादकता शामिल हैं. IFFCO लगातार उन्नत और पर्यावरण के अनुकूल कृषि समाधान प्रदान कर रहा है, जिसका उद्देश्य भारतीय किसानों को सशक्त बनाना और दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
किसान अब धारअमृत के उपयोग से अपनी फसलों की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में सुधार देख सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और कृषि व्यवसाय अधिक लाभदायक और टिकाऊ बनेगा. कृषि जगत में यह कदम किसानों के लिए उम्मीद और नई संभावनाओं का संदेश लेकर आया है और देश में आधुनिक, वैज्ञानिक कृषि की दिशा को और मजबूत करेगा.
धारअमृत जैव उत्तेजक का इस्तेमाल विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है. फ़ोलियर स्प्रे के रूप में इसका एक एकड़ में 500 मिलीलीटर की मात्रा में छिड़काव करें. ड्रिप फर्टिगेशन के लिए इसे 1 लीटर पानी में 10 मिलीलीटर मिलाकर प्रयोग करें. ड्रोन के माध्यम से छिड़काव करते समय 500 मिलीलीटर धारअमृत को 9.5 लीटर पानी में मिलाकर इस्तेमाल करें. धारअमृत नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कॉपर, फ़ोलियर न्यूट्रिएंट्स, कीटनाशक और फंगीसाइड्स के साथ पूरी तरह से कॉम्पैटिबल है.
लॉन्च के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात सरकार के कृषि मंत्री राघवजी भाई पटेल मौजूद थे. कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें सांसद पुरुशोत्तम रूपाला, राजकोट, IFFCO के अध्यक्ष दिलीप सांघानी, प्रबंध निदेशक के जे पटेल, IFFCO-नैनोवेंशन्स के एमडी डॉ. ए लक्ष्मणन, निदेशक भावेश राडड़िया, IFFCO कालोल के यूनिट हेड संदीप घोष, मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार और राज्य स्तर के मार्केटिंग मैनेजर शामिल थे. साथ ही, राज्य भर के सहयोगी और किसान भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today