इफको के ऑनलाइन बाजार (Iffco eBazar) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. इफको का ई-बाजार अपने फाइनेंस से जुड़े काम को एक प्लेटफॉर्म पर ला रहा है. इफको ई-बाजार अपनी क्षमता और उत्पादन को बढ़ाने के लिए ऑरेकल फ्यूजन क्लाउड ERP का इस्तेमाल कर रहा है. यहां ईआरपी का अर्थ है एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग. इस नए बदलाव से इफको की ऑनलाइन मार्केटिंग में तेजी आने और उत्पादन बढ़ने की संभावना है.
ऑरेकल क्लाउड ERP की मदद से इफको ई-बाजार अपने अलग-अलग फाइनेंस सिस्टम को एक प्लेटफॉर्म पर ला रहा है. यह पूरी तरह से इंटीग्रेटेड फाइनेंस प्लेटफॉर्म होगा. इससे इफको को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने, खर्च घटाने और बड़े-बड़े मार्केटिंग के फैसले जल्द लेने में मदद मिलेगी.
इफको ई-बाजार लिमिटेड की स्थापना 2016 में की गई थी. इफको का यह ऑनलाइन बाजार वैसे ही है जैसे आप बाकी की ई-कॉमर्स साइट से अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट खरीदते हैं. बस फर्क यही है कि इफको के ई-बाजार प्लेटफॉर्म पर कृषि से जुड़े सामान बेचे जाते हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खेती-बाड़ी से जुड़े अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं. एक ही जगह पर किसान खेती से जुड़े कई सामान सस्ती दरों पर खरीद सकते हैं. इफको के इस ई-बाजार प्लेटफॉर्म से देश के 3200 रिटेल स्टोर्स जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी: ग्रामीण महिलाएं बना रही हर्बल गुलाल, आजीविका मिशन की मदद से मिल रहा बाजार
ऑरेकल इंडिया के क्लाउड एप्लिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट दीपा परम सिंघल 'बिजनेसलाइन' से कहते हैं, भारत में कृषि क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इफको ई-बाजार किसानों की मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस क्षेत्र में बिजनेस के बढ़ते अवसरों के लिए बेहतर प्रबंधन पर ध्यान दिया जा रहा है.
ऑरेकल क्लाउड ईआरपी की मदद से इफको ई-बाजार ऑटोमेशन के साथ-साथ नए बिजनेस मॉडल को अपनाएगा. नए बिजनेस मॉडल से इफको को व्यवसाय के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. इफको इन नए अवसरों की मदद से देश के अधिक से अधिक किसानों की मदद कर सकेगा. इफको का पूरा मकसद अपने नए सिस्टम और नए बिजनेस मॉडल से सस्ती दर पर किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़े प्रोडक्ट मुहैया कराना है.
ये भी पढ़ें: यूपी: फसलों को लगा रोग, तो खेत पर जाकर इलाज करेगी मोबाइल क्लीनिक
इफको ई-बाजार पूरी तरह से ऑनलाइन मार्केट है जहां किसान अपनी पसंद के सामान खरीद सकते हैं. इसमें बागवानी, बीज, उर्वरक, पीड़कनाशक, जैविक उत्पाद, कृषि उपकरण, खाद्य और पोषण, फसल सुरक्षा, कैटल फील्ड, हस्तशिल्प, फसल, बल्क खरीद जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं. इसी प्लेटफॉर्म पर किसानों को कैटल फील्ड सप्लीमेंट भी मिल सकता है. किसान चाहें तो इसी प्लेटफॉर्म पर नैनो यूरिया भी ले सकते हैं. जैसे बाकी ई-कॉमर्स साइट पर सामान खरीदे जाते हैं, वैसे ही इफको ई-बाजार पर कैश ऑन डिलीवरी और मुफ्त होम डिलीवरी की सुविधा मिलती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today