Advertisement
जीरो बजट की खेती कैसे करें, यूपी के किसान से जानें तरकीब, देखें वीडियो

जीरो बजट की खेती कैसे करें, यूपी के किसान से जानें तरकीब, देखें वीडियो

 

अगर ये कहा जाए की जीरो बजट (Zero Budget) में भी खेती करना संभव है तो ज्यादातर लोग इसपर भरोसा करना काफी मुश्किल है, लेकिन अब ऐसा हो रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र के मियांपुर गांव के रहने वाले किसान जे.पी सिंह ने प्रभावी प्रबंधन का बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया है उन्होंने प्राकृतिक खेती का जीरो बजट मॉडल को चुना है. इस मॉडल के जरिए उन्होंने अपने खेत में पराली को बिछा दिया है और आलू और गन्ने की एक साथ खेती भी की है. उनके इस मॉडल को सरकार (Up Government) के द्वारा सराहा भी जा रहा है. वही उन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है.