औषधीय पौधों की खेती करने वाले कृष्णा प्रसाद ( krishna prashad)सिंदूर के पेड़ (kumkum tree) को लेकर बताते हैं कि सिंदूर के पेड़ का बीज चार से पाँच सौ रुपए प्रति किलो बिकता है. अगर कोई किसान अपने घर के बाहर इसका पेड़ लगाता है तो वह एक बेहतर कमाई कर सकता है. इसके साथ सिंदूर के पेड़ के बीज से लाल रंग के सिंदूर के अलावा गुलाल में प्रयोग होता है.बाज़ार में केमिकल युक्त कलर मिलने से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. खासकर महिलाएं केमिकल युक्त सिंदूर लगाती है जिसकी वजह उन्हें स्क्रीन से जुड़े कई रोग हो जाते है. इस वीडियो में जानें सिंदूर के पेड़ की खासियत और इसकी खेती कैसे करे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today