Fish Farming: यूपी के रायबरेली के एक किसान ने प्राकृतिक खेती (Organic Farming) के साथ-साथ मछली पालन का एक सक्सेस मॉडल भी पेश किया है. मछलीपालन के जरिए उन्हें 3 से 4 लाख सालाना अतिरिक्त कमाई हो रही है. उन्होंने अपने फार्म पर तीन तालाब बनाए हैं, जिसमें पशुपालन और प्राकृतिक खेती के वेस्ट की मदद से मछलीपालन कर रहे हैं. किसान ने तालाबों के किनारे फूल सब्जियां और अरहर की फसल लगाई है. जिससे भी वो कमाई कर रहे हैं. जग्गी प्रसाद सिंह (Jaggi Prasad Singh) के मॉडल को सरकार ने भी खूब सराहा है जिसके चलते उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. देखें ये वीडियो
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today