Advertisement
Video: खेतों में घास से हैं परेशान तो इस ट्रिक को जरूर अपनाएं

Video: खेतों में घास से हैं परेशान तो इस ट्रिक को जरूर अपनाएं

 

अगर आप भी खेत में लगी घास से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आपके खेत की घास दूर हो जाएगी. आप दवा का छिड़काव करना चाहते हैं तो किसान केवल उस पौधे को पॉलीथिन से ढककर पूरे खेत में दवा का छिड़काव कर सकते हैं. इससे घास निकालने के लिए लगने वाली मजदूरी बचेगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. बता दें कि एक बीघा में घास निकालने के लिए मजदूरी तीन से चार हजार रुपये लग गई जाती है. वहीं, इस ट्रिक से दो से तीन दिन में घास खेत से गायब हो जाएगा.