scorecardresearch
advertisement
ऐसे दूर करें सरसों की फसल से लाही की समस्या, अपनाएं ये तरीका

ऐसे दूर करें सरसों की फसल से लाही की समस्या, अपनाएं ये तरीका

बदले मौसम का असर अब फसलों (Crops) में भी देखने को मिल रहा है. सरसों की फसल (Mustard Crop) में लाही  और अन्य कीट लगने का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिससे किसान भाई परेशान है. लेकिन इन सभी समस्याओं  के निदान के लिए कृषि वैज्ञानिक (agriculture scientist) नीरज कुमार चौधरी (neeraj kumar chaudhary) ने बताया कि बदले मौसम में सरसों की फसल को लाही (lahi insect) काफी नुकसान पहुंचाता है. लेकिन उसको दूर करने के भी कई उपाय है. इस वीडियो में जानिए की कैसे किसान भाई अपनी सरसों की फसल को लाही से बचा सकते है.