scorecardresearch
advertisement
देशभर में ये कंपनी लगा रही है बायो गैस प्लांट, जानें कहां होगा इसका फायदा

देशभर में ये कंपनी लगा रही है बायो गैस प्लांट, जानें कहां होगा इसका फायदा

 

देश में बायो गैस और जैव ईंधन के उत्पादन को लेकर काफी काम हो रहा है सरकार के साथ साथ देश में कुछ निजी कंपनी भी इस दिशा में काम कर रही है. इसी क्रम में किसान तक ने बात की CEF समूह के CEO मनिंदर सिंह नय्यर ( Maninder Singh Nayyar) से जिन्होंने बताया कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई राज्यों में गैस प्लांट लगा रही है. गैस प्लांट लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि देशभर में बढ़ते प्रदूषण को कम किया जाए और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में CNG का उत्पादन बढ़ाया जा सके.