थनैला रोग (Thanela Rog) पशुओं की एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसका समय रहते पहचान और उपचार करना जरूरी होता है. इसकी पहचान करने में अगर पशुपालक देरी करते हैं तो इसका गंभीर खामियाजा भी पशुओं को भुगतना पड़ता है. थनैला रोग के चलते दुग्ध उद्योग को भी भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है. इस बीमारी से प्रभावित पशुओं के दूध उत्पादन की क्षमता पर विपरीत असर होता है. इस बीमारी में दुधारू पशुओं के थाना प्रभावित होते हैं. इस बीमारी के चलते हर वर्ष दुग्ध उत्पादन और इलाज के रूप में बड़ी धन हानि भी होती है. यह बीमारी सबसे ज्यादा गाय और भैंस में होती है हालांकि भेड़, बकरी और ऊंट को भी यह बीमारी प्रभावित करती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today