फलों पर लगे ये स्टिकर आपने खूब देखें होंगे. लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि स्टिकर लगे फल (stickers on fruits) सेहत के लिए खतरनाक हैं. ये हम नहीं लखनऊ में असिस्टेंट फूड कमिश्नर शैलेंद्र प्रताप सिंह (Assistant Food Commissioner Shailendra Pratap Singh) का दावा है. दरअसल, स्टीकर न तो किसी कंपनी का मार्क है न ही सरकार की किसी संस्था द्वारा प्रमाणित है. यह सिर्फ ग्राहकों को ऊंचे दामों पर फल बेचने का तरीका है. इन स्टीकरों को फलों पर चिपकाने से फलों के दाम बढ़ दिए जाते हैं और दुकानदार का कम क्वालिटी वाला माल ऊंचे दामों में बिक जाता है. देखें ये रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today