Advertisement
जायद की फसलों को कीट से बचाएं, इस तकनीक को अपनाएं

जायद की फसलों को कीट से बचाएं, इस तकनीक को अपनाएं

 

फरवरी महीने में जायद की फसलें (Jayad phasal) लगना शुरु हो जाती है. जायद की फसलों में जो सब्जियां (Jayadphasal) लगाई जाती है उनमें कीट लगने का खतरा बढ़ जाता है जो किसानों के लिए मुसिबत का सबब बन जाता है. अगर आप अपनी फसलों को कीटों से बचाना चाहते है तो उसके लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते है. कीट वैज्ञानिक (agriculture expert) डॉ निर्वेश सिंह (Dr Nirvesh Singh) से जानिए की कैसे आप अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकते है. साथ ही जानिए की किन दवाईयों का छिड़काव करके आप फसलों को कीट से बचा सकतेे है.