Advertisement
50 साल के पेड़ को करें नया, ये रही ट्रिक, देखें ये Video

50 साल के पेड़ को करें नया, ये रही ट्रिक, देखें ये Video

 

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप 40 से 50 साल पुराने पेड़ को नया कर सकते हैं. इस बारे में सेंटर और एक्सीलेंस ऑफ फ्रूट एंड वेजिटेबल के उद्घान सहायक आलोक कुमार कहते हैं कि अगर आम के चालीस साल पुराने पेड़ को नया करना है तो जीर्णोद्धार विधि से उसे नया और अलग कर सकते हैं. इसके साथ ही इस विधि से पेड़ तीन साल बाद फल देना शुरू कर देते हैं. पुराने पेड़ का जीर्णोद्धार कैसे करें देखिए बिहार से हमारे संवाददाता अंकित सिंह की ये रिपोर्ट.