scorecardresearch
advertisement
Video: कम खर्च में तैयार करें बांस से घर, 60-70 साल तक भी नहीं होंगे खराब

Video: कम खर्च में तैयार करें बांस से घर, 60-70 साल तक भी नहीं होंगे खराब

 

घर को खूबसूरत लुक देने के लिए इंटीरियर में बांस को शामिल किया जा सकता है. पारंपरिक लकड़ी की तुलना में बांस में अग्नि प्रतिरोध अधिक होता है. इस प्रकार, सामग्री को रसोई के डिजाइन में भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, उच्च नमी प्रतिरोध के कारण, बांस फर्श और फर्नीचर डिजाइन के लिए भी एक उपयुक्त विकल्प साबित होता है. खास बात ये है कि कम खर्च में बांस से घर भी बना सकते हैं. इस बारे में प्रोजेक्ट प्रोटेंशियल एनजीओ के अर्थशाला कैंपस की को- फाउंडर यूराइका बताती हैं कि उन्होंने मिट्टी और बांस की मदद से मकान बनाया है. जिसमें खर्च बहुत कम आया है. वहीं, पक्के मकान की तुलना में आधे से भी कम कीमत में मकान बनवाया है. वहीं, मिट्टी से बने मकान का भी रखरखाव बढ़िया से हो तो वह 60 से 70 साल से भी अधिक समय तक चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बांस से बने घर में बिजली सोलर पैनल से ली जाती है.