Advertisement
Video: कोरोना में बंद हुआ धंधा तो शुरू किया मुर्गी पालन, आज सालाना कमा रहे 10 लाख

Video: कोरोना में बंद हुआ धंधा तो शुरू किया मुर्गी पालन, आज सालाना कमा रहे 10 लाख

 

ये वीडियो दरभंगा जिले के वेलवारा गांव की है. जिला दरभंगा के रहने वाले अनिल कुमार आज से तीन साल पहले दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाते थे. लेकिन कोरोना का प्रभाव बढ़ने के बाद घर आने के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट चलाना छोड़ दिया और अपनी फैमिली के साथ बिहार आकर शिफ्ट हो गए. जिसके बाद किसान अनिल कुमार आज पॉल्ट्री फार्म का व्यवसाय कर रहे हैं. खास बात ये है कि अनिल सलाना तीन से चार लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. अनिल कहते हैं कि गांव में आने के बाद खेती भी की लेकिन बेहतर भविष्य नहीं दिखा. उसके बाद इस व्यवसाय से जुड़ गए. अनिल एक स्लॉट में चार से साढ़े चार हजार तक मुर्गी डालते हैं और एक हजार मुर्गी पर करीब दो लाख तक का खर्च आता है. अनिल अपनी पंचायत के उप सरपंच भी हैं.