Advertisement
Polyhouse vs Shade net House: पॉलीहाउस और शेड नेट हाउस में क्या है अंतर?

Polyhouse vs Shade net House: पॉलीहाउस और शेड नेट हाउस में क्या है अंतर?

 

सर्दियों में फसल को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए खेत में शेडनेट (shade net) लगाएं. शेडनेट की सहायता से किसान कई एकड़ फसल को सुरक्षित रख सकते हैं. किसान अपनी फसल की देख रेख को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं, बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले ज्योति प्रकाश शेडनेट हाउस की मदद से किसान आधा एकड़ ज़मीन में सब्ज़ी की खेती करते हैं. जिनमें शिमला मिर्च, टमाटर, मिर्च सहित अन्य तरह की नर्सरी भी तैयार करते हैं. जिससे वो करीब 2-3 लाख तक की कमाई करते हैं. इसके अलावा आजकल किसान पॉलीहाउस से भी खेती करते हैं, जिससे अच्छा मुनाफा हो रहा है.