Advertisement
मोती की खेती में क्या है पहला चरण, कैसे बनते हैं बीड्स, देखें वीडियो

मोती की खेती में क्या है पहला चरण, कैसे बनते हैं बीड्स, देखें वीडियो

 

मोती की खेती के लिए सबसे पहले न्यूक्लियर तैयार किया जाता है. न्यूक्लियर करीब एक से दो रुपये में तैयार हो जाता है. बाजार से न्यूक्लियर खरीदने पार 5-6 रुपए तक खर्च आता है. किसान तक के संवाददाता ने मोती की खेती करने वाली मधु पटेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने न्यूक्लियर बनाने का तरीका बनाया. न्यूक्लियर को सीप के अंदर रखकर मोती तैयार किया जाता है. बता दें कि सीप पाउडर से न्यूक्लियर बनाया जाता है. सीप पाउडर और ऐरलडाइट को मिलाया जाता है. लोई बनाने के लिए ऐरलडाइट मिलाते हैं. डाई पर नारियल तेल लगाया जाता है. फिर डाई की मदद से लोई को आकार दिया जाता है.