scorecardresearch
advertisement
Video: फ्रिज छोड़ो अब इस मटके से मिलेगा RO जैसा शुद्ध ठंडा पानी, मार्केट में है डिमांड

Video: फ्रिज छोड़ो अब इस मटके से मिलेगा RO जैसा शुद्ध ठंडा पानी, मार्केट में है डिमांड

 

मिट्टी के घरों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पूरे देश में मिट्टी के घड़े अब दोबारा से चलन में आ गए हैं. लोग फ्रिज के ठंडे पानी को पीने से अब बचने लगे हैं. इन दिनों मिट्टी के परंपरागत घरों में अब फैशन के अनुरूप परिवर्तन देखने को मिले हैं. पहले जैसे मिट्टी के घरे सादा नहीं है, बल्कि रंग-बिरंगे चित्रकारी के माध्यम से इन घरों को सुंदर बनाया गया है. लखनऊ में इन दिनों ऐसा ही एक मिट्टी का घड़ा सबसे ज्यादा चर्चित है, जिसमें फिल्टर लगा हुआ है. ₹900 की कीमत वाला यह फिल्टर आरो के माध्यम से जहां लोगों को ठंडे पानी के साथ साथ पानी की अशुद्धियों से भी मुक्ति मिल रही है. इतनी सस्ती कीमत में ना तो बाजार में कोई आर ओ उपलब्ध है और ना ही कोई फ्रिज. इस घड़े में लगा फिल्टर साल भर के बाद मात्र ₹200 में ही बदल जाता है, जबकि आरो के फिल्टर को बदलने का खर्च 3 से ₹4000 का है. यह घडा़ आरओ और फ्रिज का कॉम्बिनेशन है. यह घड़ा गुजरात के कारीगरों के द्वारा बनाया गया है, जिसकी इन दिनों खूब डिमांड है.