अगर आप हड्डियों की बीमारियों से परेशान हैं, जोड़ों मे दर्द रहता है या फिर हड्डियों के जुड़ने में दिक्कत आ रही है.. तो आपके लिए गुड न्यूज है. लखनऊ के सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Drug Research Institute) में एक ऐसी दवा तैयार की गई है.. जो हड्डियों (bones) से जुड़ी बीमारियों से परेशान मरीजों को फायदा पहुंचा रही है. खास बात यह है कि ये दवा पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. जिस पालक की साग आप खाते हैं, उसका अर्क और तिल के पत्तों के अर्क से इसे तैयार किया जाता है. टेक्निकल ऑफिसर ( technical officer) नीलिमा श्रीवास्तव (neelima srivastava) से सुनिए, कैसे ये दवा बनाई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today