होली (holi 2023) जिंदगी के प्यार में रंग भरने का त्योहार है. थोड़ी सी हेराफेरी व लापरवाही खुशियों को बेरंग बनाने में कई कसर नही छोड़ती है. कुदरती रंग धीरे-धीरे केमिकल (chemical) और सिंथेटिक रूप धारण कर चेहरे के लिए खतरनाक साबित होने लगे है. सस्ते व घटिया रंग चांद जैसे मुखड़े पर मंहगे कुप्रभाव डालते है.हर्बल रंग चेहरे (face) को नुकसान कम और फायदा अधिक करते है. इस होली आप अपने घर में पालक, चुकंदर और फूलों से हर्बल रंग बना सकते है. इस वीडियो में जानें आप घर में कैसे हर्बल रंग (herbal colour) तैयार कर सकते है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today