Advertisement
Video: इस होली घर में फूलों से बनाएं हर्बल गुलाल, जानें तरीका

Video: इस होली घर में फूलों से बनाएं हर्बल गुलाल, जानें तरीका

मंदिर में हर रोज सैकड़ों टन फूल (flower) चढ़ाए जाते हैं. यह फूल बाद में या तो फेंक दिए जाते हैं या नदियों में बहा दिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि इन फूलों से गुलाल भी बनाया जाता है. होली आने में अभी कुछ वक्त बाकी है. आप घर में भी होली के हर्बल रंग (herbal color) तैयार कर सकते है. वहीं किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा मे लखनऊ (lucknow) स्थित नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (national botanical research institute lucknow) लगातार काम कर रहा है. यहां के प्रधान वैज्ञानिक डॉ महेश पाल (dr mahesh pal) ने बताया कि कैसे मंदिर में चढ़ाए गए अलग-अलग तरह के फूलों से रंग बिरंगे गुलाल बनाए गए हैं. यह गुलाल बाजार में काफी महंगे बिकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से हर्बल है. उनकी टीम गुलाल बनाने के लिए किसानों, महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही है. देखें वीडियो.