Advertisement
घर की छत पर ऐसे करें नींबू की बागवानी, जल्द मिलेंगे फल, देखें वीडियो

घर की छत पर ऐसे करें नींबू की बागवानी, जल्द मिलेंगे फल, देखें वीडियो

घर की छतों पर बागवानी का चलन तेजी से बढ़ा है. लोग अब छतों पर ही फलों और सब्जियों को उगाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. ऐसे में लखनऊ स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों ने छत पर विटामिन से भरपूर फलों को उगाने का तरीका विकसित किया है. इन फलों में नींबू भी शामिल है. गमले में तैयार हो रहे एक पेड़ से 200 से 250 नींबू तैयार हो जाते हैं. इस नींबू के पौधे से 1 साल के बाद से ही फल आने लगते हैं. इस तकनीक से किसानों को ज्यादा मुनाफा होने की भी बात कही जा रही है. देखिए रिपोर्ट