Advertisement
नौकरी छोड़ युवा बना किसान, इस विधि से खेती कर हो रहा अच्छा मुनाफा

नौकरी छोड़ युवा बना किसान, इस विधि से खेती कर हो रहा अच्छा मुनाफा

बिहार (bihar) के रोहतास के रहने वाले युवा किसान ज्योति प्रकाश सिंह और उनके भाई प्रेम कुमार 6 एकड़ जमीन में समेकित खेती (Integrated Farming) करते हैं. ये अपने फार्म में मत्स्य पालन, मुर्गी पालन,मशरूम,स्ट्रॉबेरी, सब्जी की खेती सहित फलों की खेती करते हैं. और सालाना 15 लाख रुपए की औसत कमाई करते हैं. यह कहते हैं किसी के यहां नौकरी करने से बढ़िया है. आप खुद का बिजनेस करें. कभी इतनी ही जमीन से धान गेहूं से एक लाख रुपए तक की कमाई हो जाती थी लेकिन आज अच्छा मुनाफा हो रहा है.