Advertisement
फसलों की बुवाई से पहले जानें IMD की राय, बारिश में नहीं होगा नुकसान

फसलों की बुवाई से पहले जानें IMD की राय, बारिश में नहीं होगा नुकसान

 

देश में मॉनसून (Monsoon) का कहर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है. यह कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति का कारण बन गया है. पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है. जिससे ना सिर्फ आम जनता बल्कि किसान भी काफी परेशान हैं. मॉनसून में जहां किसानों के चेहरे पर खुशी दिखनी चाहिए, वहीं इस बार चिंता की लकीरें दिख रही हैं. भारी बारिश के कारण खेतों में पानी घुस गया है, जिससे खेतों में लगी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. धान की बात करें तो अधिक पानी के कारण धान का पौधा भी पानी में डूब गया है. जिसकी वजह से फसलों के खराब होने की गुंजाइश बढ़ गई है. ऐसे में किसानों की परेशानीयों को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने किसानों के लिए फसल एडवाइजरी जारी की है. ताकि किसान सही समय पर फसलों की उचित देखभाल कर उन्हें बचा सकें.