Advertisement
Reetha ki Kheti: आजकल बाजार में रीठा की ज्यादा है डिमांड, जानें इसकी खेती कैसे करें

Reetha ki Kheti: आजकल बाजार में रीठा की ज्यादा है डिमांड, जानें इसकी खेती कैसे करें

 

रीठा का उपयोग बाल, कपड़ा धोने और फेस वॉश आदि के रूप में किया जाता है. इन दिनों इसकी काफी मांग बढ़ गई है. रीठा के फल का खोयला प्रति किलो 250 रुपये के आसपास बिक रहा है. अगर कोई किसान इसके पेड़ को लगाता है तो वह एक छोटे समय में बढ़िया कमाई कर सकता है. साथ ही खेती भी फायदेमंद है. इस वीडियो में जानें रीठा की खेती कैसे करें. बता दें कि रीठा को बालों के कलर, शैम्पू और कंडीशनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कुल मिलाकर, यह एक कंप्लीट हेयर ट्रीटमेंट है जो बालों से जुड़ी अधिकांश समस्याओं का इलाज करता है. रीठा बालों को काला, घना और लंबा बनाता है. रीठे के इस्तेमाल से बालों को अनगितन फायदे होते हैं.