Advertisement
धान की खेती को बर्बाद कर देते हैं कीट, जान‍िए क्या है इनसे न‍िपटने का तरीका

धान की खेती को बर्बाद कर देते हैं कीट, जान‍िए क्या है इनसे न‍िपटने का तरीका

धान की खेती का समय नजदीक आ चुका है. यह खरीफ सीजन की प्रमुख फसल है. यह सर्वाधिक क्षेत्रफल पर रोपी जाती है तथा इसकी उत्पादकता बढ़ने की काफी संभावना अभी मौजूद है. इसकी खेती से पंजाब और हर‍ियाणा जैसे राज्यों के क‍िसान काफी मुनाफा कमाते हैं. अगर आप भी इसमें लगने वाले कीटों और रोगों का ठीक प्रकार से नियंत्रण कर लेते हैं तो अच्छा फायदा कमा सकते हैं. कीटों के आक्रमण से फसल की उपज में हानि होती है तथा उपज की गुणवत्ता और मात्रा में भी कमी आती है. धान की फसल में कीट लगने से 22 प्रतिशत तक उपज का नुकसान होता है. ऐसे में जानिए कुछ टिप्स के बारे में जिन पर अमल करके आप धान की बंपर पैदावार हासिल कर सकते हैं.

Insects destroy paddy cultivation know what way to deal with them