Advertisement
Video- कीटों से बचाव के लिए घर पर इन देसी चीजों से बनाएं दवा

Video- कीटों से बचाव के लिए घर पर इन देसी चीजों से बनाएं दवा

 

बिहार के पटना की रहने वाली सन्नी सिंह पिछले काफी समय से छत पर बागवानी कर रही हैं. किसान तक संवाददाता अंकित सिंह ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बागवानी के दौरान कीटों को मारने के लिए दवा को घर पर बनाने का सबसे आसान तरीका बताया. सन्नी ने बताया कि बराबर मात्रा में बुलेट मिर्च और लहसुन लें. प्याज और अदरक भी बराबर मात्रा में लें. इन सभी चीजों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को छानकर जूस निकाल लें जितना जूस निकलेगा उतना ही गौमूत्र मिलाएं. फिर ये दवा छिड़काव के लिए तैयार है.