scorecardresearch
advertisement
अपने पशुओं को खिलाएं ये चमत्कारी चारा, बढ़ेगी दूध की मात्रा

अपने पशुओं को खिलाएं ये चमत्कारी चारा, बढ़ेगी दूध की मात्रा

 

आप अपने पशुओं को बेहतर चारा खिलाते होंगे. खासकर गाय के दूध की क्षमता बढ़ाने के लिए उसको अच्छे से अच्छा चारा खिलाया जाता है लेकिन इस वीडियो में आप जानिए चमत्कारी चारे के बारे में. जिससे आपके पशु का 4 किलो तक दूध बढ़ सकता है. ये चमत्कारी चारा है चने की भूसी. दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के श्री श्याम इंटरप्राइजेज दाल प्लान्ट के संचालक सुरेश गुप्ता मवेशियों की चारा बनाने की प्रोसेसिंग यूनिट चलाते हैं. खास बात ये है कि उनकी एक दाल की प्रोसेसिंग यूनिट भी है. चने की दाल को प्रोसेस करते वक्त जो टुकड़ी निकलती हैं. उन्हीं टुकड़ी और चने के छिलकों का चारा बनाया जाता हैं. जिसको पशुओं को खिलाने से सामान्य घास और चारे से ज्यादा फायदा होता है और दूध की मात्रा बढ़ती है.

TAGS: