बिहार के ठाकुरगंज जिला किशनगंज के रहनेवाले युवा किसान जेमिनी कृष्णा कोरोना के समय घर आने के बाद से प्राकृतिक खेती (Organic Farming) कर हैं. ये पेशे से IT इंजीनियर है लेकिन पिछले कुछ सालों से नौकरी से नाता तोड़ चुके हैं. यह कहते हैं कि आज ड्रैगन फ्रूट्स ,सब्जी की खेती से अच्छी कमाई हो रही है. वही 15 लाख की सालाना नौकरी छोड़कर उससे अधिक की कमाई खेती से कर रहा हूं. साथ ही किसान जेमिनी ने खेती से जुड़े तमाम टिप्स भी दिए, देखिए ये रिर्पोट.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today