ग्राम छकन बिगहा प्रखण्ड नौबतपुर, जिला पटना में ऐसी जानकारी दी गई थी कि इस गांव के भेड़ों में अचानक मृत्यु दर की वृद्धि पिछले एक महीने में हुई है. पशुपालक ने बताया कि उनके पास करीब करीब 500 से 800 भेड़ों की संख्या है, लोकिन पिछले 1 महीने में उनके 100 भेड़ों की मृत्यु हो गई और प्रतिदिन एक से तीन भेड़ों की मृत्यु हो रही हैं. मरने से पहले उनका पेट फूलना, खाना छोड़ देना और लंगड़े होने की शिकायत होती है, यह जानकारी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे के प्रसाद ने दी. जिसके बाद यह पाया गया कि प्रथम दृष्टया जानवर की मृत्यु Fasciolosis (Liver fluck) और लीवर की गंभीर बीमारी से हो रही है. ऐसे में संभवत भेड़ों में साथ ही साथ बैक्टेरियल इंफेक्शन की भी भरपूर भरपूर संभावना होती है. लीवर फ़्लूक बीमारी से जानवरों का लीवर पूरी तरह से डैमेज हो जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today