scorecardresearch
advertisement
बैग की जगह इस विधि से करें मशरूम की खेती, मिलेगा फायदा

बैग की जगह इस विधि से करें मशरूम की खेती, मिलेगा फायदा

खेती में आप तरह-तरह की विधि को अपनाते होंगे. जिससे आपको बेहतर फायदा मिले लेकिन अगर आप बटन मशरूम (Button Mushroom) की खेती करना चाहते है तो उसके लिए आप बैग की जगह बेड विधि से खेती कर सकते हैं. बेड विधि से खेती करने में आपको कुछ आसानी होगी. किसान दीपक कुमार (Deepak Kumar) पिछले दस साल से मशरूम की खेती कर रहे हैं उनका कहना है कि अगर कोई बटन मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो वह बैग की जगह बेड बनाकर खेती करने से मशरूम को तोड़ने में फायदा होता है. साथ ही इस विधि में मजदूरी कम लगेगी. इस वीडियो में समझें बेड विधि से कैसे करें मशरूम की खेती.