31 जनवरी तक मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कई जिलों में बारिश (Rain) का अनुमान जताया था. वहीं अब फरवरी के पहले हफ्ते में ही मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है. 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं जारी हैं तो वहीं तापमान (temperature) के बढ़ने से पंचायती सरसों की फसल (Mustard Crop) पर माहू (mahu insect) लगने का खतरा बढ़ गया है. किसानों को माहू से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की कृषि वैज्ञानिक(Agricultural Scientist) डॉ दीपक राय (Dr Deepak Rai) ने दी सलाह. और साथ ही ये भी बताया की कैसे किसानों को अपनी फसलों का बचाव करना चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today