Advertisement
मिट्टी के बर्तनों पर चली फैशन की बयार, बदली कुम्हारों की किस्मत, देखें Video

मिट्टी के बर्तनों पर चली फैशन की बयार, बदली कुम्हारों की किस्मत, देखें Video

 

मिट्टी के बर्तन का प्रयोग आज से 50 साल पहले लगभग हर घरों में होता था लेकिन समय के साथ और प्लास्टिक के बढ़ते चलन की वजह से यह बर्तन पीछे छूट गए. अब दोबारा से लोगों ने मिट्टी के बर्तनों के महत्व को समझा है जिसके चलते इनका उपयोग भी अब बढ़ा है. सरकार ने मिट्टी के बर्तनों के उपयोग को बढ़ावा दिया है तो वही कुम्हार जाति के लोगों को आर्थिक सहायता देती है . अब मिट्टी के बर्तन पर फैशन का असर दिखा जा रहा है. इन दिनों मिट्टी के रंग बिरंगे सुंदर घड़े ,मिट्टी की पानी की बोतले और यहां तक कि घर में उपयोग होने वाले कड़ाही ,तवे और कई तरह के बर्तन भी दुकानों पर देखे जा रहे हैं . इन बर्तनों की खूब बिक्री हो रही है. जिससे कुम्हार जाति के लोक के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. यहां तक कि उनकी आय में 2 से 3 गुना का इजाफा भी हुआ है.