scorecardresearch
advertisement
Video: टिश्यू कल्चर तकनीक अपनाएं, डबल मुनाफा पाएं

Video: टिश्यू कल्चर तकनीक अपनाएं, डबल मुनाफा पाएं

टिश्यू कल्चर आधारित केले की खेती कम समय मे अधिक मुनाफा देता है. इसके साथ ही सरकार इसपर 50 प्रतिशत तक अनुदान भी दे रही है. राज्य के केला किसान कम समय में अधिक मुनाफा के लिए टिश्यू कल्चर से तैयार पौधों की खेती कर रहे हैं. इन पर फल अन्य केला के पौधों की तुलना में जल्दी आ जाता है. एक साधारण केले के पौधे में फल 10 से 12 महीने में आता है, जबकि इसमें करीब आठ महीने में फल आने लगते हैं. वहीं टिश्यू कल्चर केले की ऊंचाई चार से पांच फीट तक होती है, जिसके फल आसानी से तोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही प्रबंधन बेहतर तरीके से हो पाता है. इसकी ऊंचाई कम होने की वजह से फल आसानी से तोड़ा जा सकता है. इसकी खेती करने वाले किसानों को ध्यान देने की जरूरत है कि एक स्थान पर तीन पौधों से ज्यादा केला नहीं लगाना चाहिए.