राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (kota) में 24 और 25 जनवरी को कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि से जुड़ी 75 तरह की प्रदर्शनी (Exhibition) लगाई गई थी. जहां केरल के कालीकट में सुपारी एंव मसाला विकास निदेशालय (directorate of arecanut and spices development) के द्वारा कृषि महोत्सव में स्टॉल लगाई गई. वहीं इस वीडियो में कृषि मंत्रालय (agriculture ministry) से उपनिदेशक (deputy director) बाबुलाल मीणा (babulal meena) ने बताया की कैसे देशभर में सुपारी और मसालों का उत्पादन बढ़ाया जा रहा हैं. साथ ही इस वीडियो में जानें की आखिर किन तकनीकों को अपनाकर मसाले की खेती की जा रही है..
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today