अगर आप घर में सब्जियां, फल, फूल उगाते हैं तो आपके लिए अधिक उत्पादन के लिए इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस दवा लाया है, जो पौधे की जड़ों को मजबूत करती है और कीटों-रोगों से उसकी सुरक्षा करती है. इफको के अनुसार इस दवा का इस्तेमाल खेत में सब्जी की फसल उगाने वाले किसान भी कर सकते हैं. पानी में घुल जाने वाली इस दवा को कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में इफको ने बताया है.
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संघ (IFFCO) किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक और उर्वरक की बिक्री करता है. घर में या खेत में सब्जियां, फूल या फिर फलों का उत्पादन करते हैं तो पौधे की मजबूती बढ़ाकर अधिक उत्पादन देने के लिए इफको खास दवा ह्यूमिविक पॉवर प्लस बेच रहा है. ह्यूमिक, फुल्विक और पौटैशियम को मिलाकर बनी यह दवा पौधे में नई जान फूंक देती है.
इफको की ह्यूमिविक पावर प्लस दवा पानी में घुलनशील पौधों के विकास के लिए अहम भूमिका निभाती है. यह दवा मिट्टी के सूक्ष्म जीवों की क्रिया को बढ़ाता है, जिससे जमीन की भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों में बढ़त हो जाती है. इसके साथ ही जमीन में नमी भी बनी रहती है, जिससे पौधे की जड़ों का विकास अच्छा होता है. पौधे के तेज विकास से उसके फल, फूल देने की क्षमता, क्वालिटी बेहतर रही है.
ह्यूमिविक पावर प्लस खासकर रेतीली और चिकनी मिट्टी में ज्यादा असरदार रहती है. यह सॉयल कंडिशनर के साथ-साथ मिट्टी में छोटे ग्रोथ करने वाले कार्बनिक तत्वों से लैस होता है. यह दवा मिट्टी में मौजूद छोटे जैविक प्रक्रिया को बढ़ाता है जिसके चलते पौधे स्वस्थ रहते हैं.
इफको यह ह्यूमिविक पावर प्लस दवा 20 फीसदी की छूट के साथ 300 रुपये कीमत में 500 ग्राम की पैकेट बेच रही है. इसे ऑनलाइन https://www.iffcobazar.in/en/pesticides लिंक पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today