Business Idea: कम से कम कीमत में शुरू करें झाड़ू बनाने का बिजनेस, जानें बनाने का तरीका और महीने की कमाई

Business Idea: कम से कम कीमत में शुरू करें झाड़ू बनाने का बिजनेस, जानें बनाने का तरीका और महीने की कमाई

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप कम पैसे लगाकर झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसकी डिमांड घर और ऑफिस हर जगह होती है. इसमें मार्जिन भी अच्छा है. बाजार में घास, नारियल, ताड़ के पत्ते, मकई की भूसी आदि से बने झाडू मिलते हैं. इसे शुरू करने के लिए अधिक जगह और पैसों की भी जरूरत नहीं होती है.

Advertisement
Business Idea: कम से कम कीमत में शुरू करें झाड़ू बनाने का बिजनेस, जानें बनाने का तरीका और महीने की कमाईझाड़ू के रोजगार से होती है अच्छी कमाई, जानें इसको करने का तरीका

देश में बेरोजगारी की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. यही नहीं, लोगों से आत्मनिर्भर बनने और दूसरों के लिए भी रोजगार सृजित करने की भी अपील कर रही है, ताकि बेरोजगारी को खत्म किया जा सके. ऐसे में अगर आप भी बेरोजगारी से परेशान हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देना चाहते हैं तो ऐसे कई बिजनेस आइडिया हैं जिनकी मदद से आप बेरोजगारी की इस स्थिति को खत्म कर सकते हैं. झाड़ू बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन आइडिया है. यह बिजनेस कम पैसों में घर बैठे (Low Cost Business Ideas)  शुरू किया जा सकता है.

झाड़ू एक ऐसा उत्पाद है जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है, क्योंकि इसकी जरूरत हर घर में होती है. लंबे समय से लोग अपने घरों, आसपास की गंदगी और धूल को साफ करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसको शुरू कर कैसे आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

क्या है झाड़ू बनाने का रोजगार (Broom Making Business Idea)

इस रोजगार के लिए प्राकृतिक झाड़ू का अलग महत्व है. बाजार में इन दिनों प्लास्टिक से बने झाड़ू भी मिल रहे हैं. लेकिन प्रकृतिक झाड़ू की मांग अभी बाजारों में कई गुना अधिक है. बाजार में तरह-तरह की झाड़ू मिलती हैं, जैसे घास, नारियल, ताड़ के पत्ते, मकई की भूसी आदि. जिस वजह से झाड़ू बनाने का व्यवसाय आपको स्थानीय बाजार में अवसर प्रदान कर सकता है. इसके लिए आपको प्राकृतिक चीजों और झाड़ू बनाने की तकनीक को समझना होगा. आप अपने उत्पादों को स्थानीय दुकानों, बाजारों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेच सकते हैं. आप अपना खुद का ब्रांड भी बना सकते हैं और अपने उत्पादों की अलग-अलग दरों पर मार्केटिंग करके मुनाफा कमा सकते हैं.

कैसे बनाएं झाड़ू

वैसे तो आमतौर पर झाड़ू को कारीगर ही तैयार करते हैं. लेकिन अगर आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा झाड़ू बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए मशीनें खरीद सकते हैं. आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के माध्यम से या बाजार में जाकर ही मशीनों का चयन अपनी जरूरत के हिसाब से कर खरीद सकते हैं. झाड़ू को कई तरह से बनाया जा सकता है. आपको तय करना है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं? हालांकि इसे बनाने के लिए आमतौर पर कच्चे माल के तौर पर झाड़ू के हैंडल कैप, प्लास्टिक टेप, स्ट्रैपिंग वायर आदि की जरूरत होती है. जिससे इस झाड़ू को आकार दिया जाता है. इसे प्लास्टिक टेप, स्ट्रैपिंग वायर की मदद से बांधा जाता है. झाड़ू बनाने के लिए ब्रूमकॉर्न की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: डेयरी फार्म खोलकर हर महीने कमा सकते हैं 1.5 लाख का मुनाफा, सरकार भी करती है मदद

झाडू की मांग

सिंक झाड़ू (लकड़ी वाला झाड़ू) और फूल झाड़ू (मुलायम झाड़ू) की हमारे देश में सबसे ज्यादा मांग है. ऐसे झाडू हाथ से ही बनाए जाते हैं. आप बहुत ही कम जगह में झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. गांव हो या शहर हर जगह इसकी बंपर डिमांड रहती है. इस बिजनेस को आप कम से कम पैसों में बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप अपने  साथ-साथ कई और लोगों को भी इसमें जोड़ सकते हैं. 

30000 तक की हो सकती है कमाई

कमाई की बात करें तो बाजार में फूल झाड़ू की कीमत लगभग 100 से 150 (शहरी इलाओं में ) रुपये है. ऐसे में अगर आप एक महीने में कम से कम 200 झाड़ू भी बेचते हैं तो आपकी कमाई 15000 से 30000 तक हो सकती है.  

POST A COMMENT