Advertisement
जलवायु पर‍िवर्तन के दौर में बढ़ेगा हाइड्रोपोन‍िक-एरोपोनिक का महत्व, देखें वीडियो

जलवायु पर‍िवर्तन के दौर में बढ़ेगा हाइड्रोपोन‍िक-एरोपोनिक का महत्व, देखें वीडियो

 

हाइड्रोपोन‍िक, एरोपोनिक और वर्ट‍िकल फार्म‍िंग जैसे नए तौर-तरीकों को अब कृष‍ि में बढ़ावा देने का वक्त. कृष‍ि वैज्ञान‍िक ने कहा क‍ि घटती खेती योग्य जमीन और जलवायु पर‍िवर्तन के खतरों के बीच क‍िसानों की आय बढ़ाने में मदद कर सकती है टेक्नोलॉजी. जैन इरीगेशन जलगांव के वैज्ञान‍िक ने दी व‍िस्तार से जानकारी. उनका कहना है कि,भारत दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन चुका है. जबक‍ि यहां कृष‍ि योग्य जमीन लगातार घट रही है. ऐसे में बढ़ती आबादी का पेट भरने के ल‍िए कृष‍ि क्षेत्र के सामने चुनौत‍ियां बढ़ रही हैं. ऐसे में अब समय की मांग यह है क‍ि हम खेती-क‍िसानी के नए तौर-तरीकों को विकसित करें और उसे क‍िसान अपनाएं. ज‍िससे कम जमीन में अध‍िक से अध‍िक उत्पादन ल‍िया जा सके.