आधुनिक खेती में मशीनों का बहुत बड़ा रोल है. इसने खेती से जुड़े कामों को किसानों के लिए आसान बनाया है. मशीनों के इस्तेमाल से किसानों का ना सिर्फ समय बचता है और मजदूरी बचती है, बल्कि मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है. एक ऐसी ही मशीन है स्ट्रॉ रीपर मशीन (Straw Reaper Machine) जो किसानों के लिए काफी मददगार है. दरअसल, आज के समय में पराली जलाने से जहां वायु प्रदूषण के साथ कई तरह की समस्या हो रही है. जमीन की उर्वरक शक्ति भी खत्म हो रही है. इसके निदान के लिए अब पराली का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस वीडियो में जानिए स्ट्रॉ रीपर मशीन के बारे में. इस मशीन के क्या फायदे हैं और कैसे ये किसानों के लिए मददगार है. इस वीडियो से समझिए.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today