scorecardresearch
advertisement
एक SMS से पौधों की होगी सिंचाई, मार्केट में आई ये खास तकनीक, देखें वीडियो

एक SMS से पौधों की होगी सिंचाई, मार्केट में आई ये खास तकनीक, देखें वीडियो

पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है. इसके बावजूद भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से हर साल पौधरोपण अभियान चलाए जाने के बावजूद उनको समय पर खाद और पानी नहीं मिलने की वजह से पौधे सूख जाते हैं. आधुनिक युग में विज्ञान और तकनीक से पानी के अभाव में पौधे को सूखने की समस्‍या को काफी हद तक रोका जा सकता है.

plant device operated by mobile phone for irrigation check new plant technology