खेती में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका है. इसी कड़ी में आज हम वीडियो में बात करेंगे मक्का थ्रेसर मशीन के बारे में. ये मक्का से दाने निकालने की आधुनिक मशीन है. पुरानी मशीन से इस प्रोसेस को पूरा करने में ज्यादा समय लगता था. लेकिन इस मशीन से समय की बचत होती है. इस मशीन में एलिवेटर सिस्टम लगा है. एलिवेटर सिस्टम मक्का और छिलके को अलग करेगा. ये मशीन 10 टन एक घंटे में उत्पादन दे सकती है. इस मशीन पर सरकार 40 हजार रुपये की सब्सिडी देती है. इस मशीन की कीमत 2 लाख 30 हजार है. ये मशीन कैसे काम करती है. किसानों के लिए कितनी मददगार है. देखिए हमारे संवाददाता अंकित सिंह की बिहार से ये वीडियो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today