अच्छी फल-सब्जी और अनाज के लिए चाहिए अच्छी फसल और अच्छी फसल के लिए चाहिए अच्छी मिट्टी. मिट्टी कितनी अच्छी है इसके लिए जरूरी होती है मिट्टी की जांच. मिट्टी की जांच में अक्सर किसानों को काफी समय लगता है और कभी सुविधा उपलब्ध भी नहीं होती ऐसे में आईआईटी कानपुर ने किसानों के लिए एक क्रांतिकारी मशीन तैयार करके उनकी काफई मदद की है. आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी मशीन तैयार की है जिससे सिर्फ 90सेकेंड में मिट्टी की जांच हो सकती है. इस मशीन कोबनाने के लिए आईआईटी कानपुर ने अब स्कैनेक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. इस वीडियो में जानिए क्या है ये मशीन, क्या होंगे फायदे और कब तक आएगी बाजार में.
IIT Kanpur did wonders by making a soil testing machine snr
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today