Advertisement
देसी टमाटर की नर्सरी तैयार करने के लिए ऐसे की जाती है बुवाई, देखें वीडियो

देसी टमाटर की नर्सरी तैयार करने के लिए ऐसे की जाती है बुवाई, देखें वीडियो

Tamatar Ki Kheti: बिहार के कैमूर में हमारी टीम ने देसी टमाटर की खेती करने वाले किसान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसान से समझा कि देसी टमाटर की नर्सरी कैसे तैयार की जाती है. बातचीत में किसान ने बताया कि नर्सरी तैयार करने के लिए एक-एक बीज की बुवाई होती है. खेत में अलग-अलग क्यार‍ियां बनाकर बीज की बुवाई की जाती है. इस किसान को देसी टमाटर की खेती से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है. किसान ने बताया कि ओस और ठंड से बचाने के लिए जूट के बोरे से ढका जाता है. देखें ये वीडियो