Advertisement
Video: छत पर भी हाइड्रोपोनिक खेती से कमाएं मुनाफा

Video: छत पर भी हाइड्रोपोनिक खेती से कमाएं मुनाफा

 

हाइड्रोपोनिक एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से अब खेती करने के लिए जमीन की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तकनीक की मदद से पत्तेदार सब्जियां और टमाटर को प्लास्टिक की नालियों में उगाया जाता है . पौधों को उगाने के लिए केवल पानी की जरूरत और सूर्य की रोशनी की आवश्यकता होती है. इस विधि से घर की छत पर भी खेती की जा सकती है.10×10 क्षेत्रफल में अगर कोई हाइड्रोपोनिक खेती करता है तो वह बड़े आराम से घर बैठे 8 से 10 हजार महीने की आमदनी कर सकता है. एग्रोनॉमिस्ट पीयूष पांडे बताते हैं की किसान इस तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं . 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हाइड्रोपोनिक खेती करने में 40 हजार रुपये की लागत आती है. इस तकनीक से उगाई गईं सब्जियां 100 से लेकर 150 रुपए किलो तक बिकती है.