Advertisement
लेजर लैंड लेवलर मशीन कैसे करती है काम, यहां समझें पूरा तरीका

लेजर लैंड लेवलर मशीन कैसे करती है काम, यहां समझें पूरा तरीका

 

क्या आप जानते हैं लेजर लैंड लेवलर मशीन के बारे में. इस मशीन से जमीन समतल की जाती है. इस मशीन को इस्तेमाल करने की जरूरत साल में सिर्फ एक ही बार होती है. खास बात ये है कि इस मशीन से किसानों का खाद और पानी का 30 प्रतिशत खर्चा भी बच जाता है. इस बारे में रोहतास कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमाकांत सिंह कहते हैं कि लेजर लैंड लेवलर मशीन से जहां खेत समतल होती है वहीं, इससे फसल भी अच्छी होती है. खेत में पानी और खाद भी बराबर फैलता है. एक बार खेत को बराबर करने के बाद तीन साल तक बराबर करने की ज़रूरत नहीं होती है.