scorecardresearch
advertisement
किसान ने 17 एकड़ के खेत को बनाया मल्टी क्रॉप का अनूठा मॉडल, देखें वीडियो

किसान ने 17 एकड़ के खेत को बनाया मल्टी क्रॉप का अनूठा मॉडल, देखें वीडियो

यूपी में बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में एक प्रगतिशील किसान ने सरकार की मदद से खेती के आधुनिक तरीकों को अपना कर 17 एकड़ के फार्म को बहुफसली खेती के 'मल्टी क्रॉप मॉडल' के रूप में विकसित किया है. किसान धर्मेंद्र सिंह ने ललितपुर जिले में तालबेहट तहसील के बरवारी खांदी गांव में बहुफसली खेती (multi crops ) शुरू की है. इसमें वह एक साथ चना, मटर, गेहूं, जौ और सरसों के अलावा फल और सब्जी की भी उपज ले रहे हैं. पहली बार किए गए इस प्रयोग की कामयाबी के प्रति उत्साहित सिंह ने बताया कि खेत में दर्जन भर से अधि‍क उपज लेने के लिए अब तक के सभी उपाय कारगर साबित हुए हुए हैं. इसलिए वह इस मॉडल की कामयाबी के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं.